*भीषण गर्मी और बिजली कटौती जनजीवन अस्त-व्यस्त*





ब्युरो रिपोर्ट-----

 अंधेरा कायम है बिजली कटौती 

भीषण गर्मी और बिजली कटौती जनजीवन अस्त-व्यस्त 
दर्जन भर से ज्यादा गांव कस्बे डूबे अंधेरे में 
मौसम बारिश का भीषण गर्मी 
आम जनजीवन और किसान बेहाल
बिल बाउचर दुरूस्त 


आजमगढ़ ब्यूरो 


लालगंज के मेहनाजपुर बरवां सहित ला ल म उ चकिया इंटैली तमाम गांवों में भीषण बिजली कटौती जारी है


जानकार सूत्रों से मिली खबर 

बदले जारहे  वायर और खंभे
शेड्यूल का पता नहीं 

पानी पानी को तरसी गये  लोग बाग
ज़हरीले जीव जंतुओं से भी बचना है उपर से कटौती 

कैसे रहेगी जनता 
ऐसी क्या जल्दी है 

बिलबिला रहे बच्चे बूढ़े जवान और किसान

मरम्मत के नाम पर इतनी भीषण कटौती आम जन के समझ से परे

कम से कम चार पांच घंटे ही सप्लाई मिलती तो भी राहत समझ मेआती उपर से

जिस बिल को सरकार  माननीय श्री योगी जी ने होल्ड किया हुआ है उस को भी भारी बिल के साथ पेश कर जनता जनार्दन को परेशान किये जानेकि शिकायतें आ रही हैं 

और कटौती बस राम भरोसे हिंदू होटल

यह कब तक चलेगा कुछ पता नहीं 

आम जनजीवन अस्त-व्यस्त 

क्षेत्र वासियों ने प्रदेश सरकार से सप्लाई जारी रखते हुए 

मरम्मत कार्य करने  और आम जनजीवन के साथ उचित व्यवहार करने कि मांग कि गयी है।




Post a Comment

Previous Post Next Post