थाना बकेवर पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।



 
                   
 पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.10.2024 को थाना बकेवर पुलिस द्वारा सम्बन्धित मु0अ0स0 80/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 02 नफर वारंटी अभियुक्तों 1.विनोद पुत्र जगत पाल निवासी ग्राम कंधरपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर, 2. बच्चीलाल पुत्र रमपरनी कंजड निवासी ग्राम पल्थाहार मजरे टिकरा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया । 
 
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता 
1.विनोद पुत्र जगत पाल निवासी ग्राम कंधरपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर
2. बच्चीलाल पुत्र रमपरनी कंजड निवासी ग्राम पल्थाहार मजरे टिकरा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 शशिकान्त सरोज चौकी प्रभारी देवमई थाना बकेवर जनपद फतेहपुर।
2.का0 शिवानन्द पाठक 

Post a Comment

Previous Post Next Post