भाकियू अराजनैतिकने बिन्दकी रोड रेलवे स्टेशन में किया धरना प्रदर्शन

अधिकारियों के आश्वासन पर किसानों ने किया धरना समाप्त


चौडगरा/फतेहपुर।
    बिन्दकी रोड रेलवे स्टेशन में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जहां 62 बी हरदौरपुर रेलवे की अंडर ग्राउंड पुलिया का निर्माण , संगम एक्स्प्रेस के ठहराव ,परिवहन विभाग की बसे ओवर ब्रिज के नीचे से जाने व ठहराव,मौहार से पहरवापुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण,जहर उगलने वाली टायर फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को जायज ठहराते हुए अधिकारियों ने किसानों से वार्ता कर   मांगों को निस्तारित करने के लिए समय मांगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। 
प्रमुख मांगो को लेकर किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष बबलू व ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह लगातार संघर्षरत रहे। इस समस्या को सुलझाने मे महत्वपूर्ण कड़ी मे अहम भूमिका बिन्दकी तहसीलदार सुशील सिंह की रही। धर्रना प्रदर्शन में जिले से प्रीतम सिंह जिला महा सचिव, सदर तहसील अध्यक्ष दीपक गुप्ता,बिन्दकी तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप उर्फ़ बब्लू सिंह,अंगद सिंह, शैलेन्द्र सिंह,पुत्तन दुबे, बैजनाथ बेदप्रकश सुखीराम उमेश रहे। 
इस मौके पर रेलवे के प्रतिनिधि संदीप सिंह,यातायात परिवहन विभाग से विनय्  सिंह नायब तहसील दार सुशील सिंह भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post