धाता-प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा सम्मान और स्वालंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज 5 के तहत मंगलवार को धाता पुलिस ने महिला सशक्तिकरण के तहत एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
इस विशेष अभियान के अंतर्गत 'मिशन शक्ति' और 'एंटी रोमियो' टीम की मदद से महिलाओं और बालिकाओं को नारी सुरक्षा,साइबर जागरूकता, बाल विवाह, पास्को एक्ट, गुड टच और बैड टच जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी गई। थाना प्रभारी आलोक कुमार पाण्डेय हेड कांस्टेबल पूनम गौतम ने धाता नगर पंचायत सूर्य कुंड पक्का तालाब स्थित चौ0 धनराज सिंह राम रूप सिंह इंटर कालेज में जाकर बालिकाओं व छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया। और कहा
हम आपकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे हैं तत्पर' है
इस दौरान महिला पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर हेल्पलाइन नंबरों जैसे डायल 1090 (वुमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस हेल्पलाइन) और 1098 (चाइल्डलाइन) के बारे में जानकारी दी गई। महिला पुलिस बीट आरक्षी पूनम गौतम व वीभा तिवारी ने कहा,वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी अंजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं । और "अगर आपके आस-पास कोई अपराध घटित होता है या किसी के साथ अन्याय होता है, तो बिना झिझक हमें सूचित करें। पुलिस हमेशा आपके साथ है। डरने की जरूरत नहीं है; हमारी सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे आपके लिए तत्पर है।
Post a Comment