रिपोर्ट----ऐ के सिंह
वृद्धि युवक एसपी को तहरीर देकर लूट एवं मारपीट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई
जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा को तहरीर देकर खुटहन थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवकुमार गुप्ता ने गैंगस्टर अपराधी द्वारा जानलेवा हमला कर 40000 के लूट करने का आरोप लगाते हुए शीघ्र गिरफ्तार करने की एसपी से अपील की
आप को बता दे कि पूरा मामला जौनपुर पिलकिच्छा थाना खुटहन का बताया जा रहा है घटना 1 सितंबर साम लगभग 6:30 बजे की है शिवकुमार गुप्ता एक दवा व्यसायी है पैसे का तगादा करने के लिए विजय मौर्य के यहाँ गए थे वहां से लौटते समय जय गुरुदेव आश्रम के सामने खड़ा गैंगस्टर अपराधी जिसके ऊपर अन्य थानों में मुकदमा दर्ज है बदमाश मनीष तिवारी पुत्र अजय तिवारी निवासी पिलकिच्छा अन्य चार अज्ञात लोगों के साथ शिवकुमार को रास्ते में रोक कर जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर दिया जिससे शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए शिवकुमार ने बताया कि जब मैं घायल हो गया तो मेरी जेब में रखें 40000 बदमाशों ने निकाल लिया तथा मोटरसाइकिल भी मेरी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया घटना की सूचना पाते ही शिवकुमार का भतीजा संदीप गुप्ता जान बचाने आया तो उसे भी बदमाशो ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया किसी तरह संदीप गुप्ता ने शिवकुमार गुप्ता को थाने पर लेकर पहुंचा और तहरीर देकर शिव कुमार ने पुलिस को पूरी घटना कर्म से अवगत कराया पुलिस ने निम्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया वहीँ शिवकुमार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लूट के पैसों की बातों का पुलिस ने जिक्र नहीं किया एसपी को बताते हुवे शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि गैंगस्टर आरोपी मनीष तिवारी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है
जिसको लेकर आज शिवकुमार गुप्ता ने एसपी से मिलकर पूरे मामले को संज्ञान में देते हुए पुनः विवेचना करा कर जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
Post a Comment