विद्यालय और आवसीय घरों के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन हटाने हेतु गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने घेरा एसई कार्यालय,दिया अल्टीमेटम

 फतेहपुर

ब्लॉक बहुआ के सुजानपुर गांव का मामला जहां वर्षों से प्राइमरी स्कूल और आवासीय घरों के ऊपर से गुजरी है हाईटेंशन लाइन, जिम्मेदार बेखबर तार हटाने हेतु तात्कालिक सीडीओ द्वारा विद्युत विभाग को लेटर जारी करने के उपरांत भी नहीं हटाए गए जर्जर तार कुछ दिन पूर्व पुनः तार टूटकर गिरने से बाल बाल बचे स्कूली बच्चे आक्रोशित गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने एसई ऑफिस घेर कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन एसई ने चार दिनों के अंदर टीम गठित कर स्वयं पहुंच कर समस्या हल करने का अध्यक्ष हेमलता पटेल को दिया भरोसा मंगलवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं और पीड़ित लोगों ने एसई कार्यालय फतेहपुर पहुंच कर घेराव करते हुए बिजली विभाग की लापरवाही के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए घेराव कर अधीक्षण अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत सुजानपुर गांव में अत्यंत गरीबों के आवासीय घरों ओर प्राइमरी स्कूल के ऊपर से गुजरी जर्जर तारों की हाईटेंशन लाइन को हटाने की पुरजोर मांग की व समस्या का हल नहीं होने की दशा में 15 दिनों का अल्टिमेटम देते हुए वृहद आन्दोलन की हेतु चेतावनी दी अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की संयम बरतने की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं कई वर्ष पूर्व से ही लगातार हमारे द्वारा प्रयास और प्रदर्शन के उपरांत भी जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद से जाग नहीं रहे हैं यहां तक की तात्कालिक सीडीओ के आदेश के बाद बिजली विभाग द्वारा इन तारों को हटाया नहीं गया है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं पूर्व में तार गिरने से एक मजदूर की जान जा चुकी है एक घर में आग भी लग चुका है और कुछ दिन पहले ही तार गिरने से स्कूली बच्चे भी बाल बाल बचे हैं हमारी शासन प्रशासन ओर बिजली विभाग से यह पुरजोर मांग है कि समस्या हल कर दी जाए अन्यथा की स्थिति में अब हम वृहद आन्दोलन हेतु बाध्य होगे घेराव के दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने एसई से फोन पर वार्ता कर बताया की एसई द्वारा चार दिनों के भीतर वो स्वयं टीम के साथ पहुंच कर समस्या हल कराएंगे  इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ जिलाध्यक्ष सरला सिंह, तहसील अध्यक्ष राजरानी, सुमन, रानी, कमला, विजमा, आमना, कमलेश, रंजना, रूपरानी आदि महिलाएं मौजूद रहीं

Post a Comment

Previous Post Next Post