समस्या हल न होने पर धरना प्रदर्शन की दी गई चेतावनी
समस्या हल करने के नाम पर में केवल आश्वासन देने का आरोप
बिंदकी फतेहपुर
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की एक बैठक हुई। जिसमें आरोप लगाया गया की समस्याएं हल करने के नाम पर अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं लेकिन काम कोई नहीं किया जाता यही हाल रहा तो यूनियन के लोग चुप बैठने वाले नहीं है धरना प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देंगे
शनिवार को कस्बे के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की एक बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि यदि किसानों की समस्याएं हल नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा बैठक में यूनियन के तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर रोक लगाई जाए नाबालिकों द्वारा बाइक व ई रिक्शा चलाने से दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ रही है कई बार मामला जानलेवा भी हो जाता है उन्होंने कहा कि चौडगरा कस्बे में ई-रिक्शा के कारण अक्सर जाम लगने की समस्या बानी रहती है। समस्या हल करने की मांग की। कहा कि तहसील के चारों ब्लॉक मलवा, देवमई, खजुहा व अमौली में कई बार समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया लेकिन समस्याएं हल नहीं की जाती केवल झूठा आश्वासन दिया जाता है इस मौके पर यूनियन के खजुहा ब्लॉक अध्यक्ष अंगद सिंह ने कहा कि खेतों में हाइब्रिड धान अधिक मात्रा में पैदा होता है लेकिन लेखपाल कम उत्पादन की रिपोर्ट लगाते हैं जिससे धान को बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस मौके पर यूनियन के युवा इकाई के खजुहा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिंह, युवा इकाई के मलवा ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह के अलावा स्वामी दीन उदयवीर बृजेंद्र सिंह जगमोहन राम अवतार वरदानी तथा गोरेलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे
Post a Comment