फतेहपुर जिले के हसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशाल नसबंदी कैंप शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें आसपास के विभिन्न ग्राम पंचायत से आशाएं बहू के साथ सौ महिलाएँ शिविर में पहुँच कर जाचं किया गया। जिसमें 85 महिलाओं नसबंदी किया गया। डॉ0 सुनील कुमार चौरसिया सर्जन एवं स्टाप नर्स अनीता देवी, नीता सचान, जैबुनिसा सहयोगी द्वारा देर शाम तक नसबंदी किया गया। जिसमें हंसवा 4 मरीज, खेसहन 7 मरीज , फरीदपुर 4 मरीज, रिढवा 3 मरीज, कुसुंभी 5 मरीज रमवां 4 मरीज, एकारी 6 मरीज, रसूलाबाद 3 मरीज, सातोंपीत 4
मरीज, औराई 3 मरीज,मनावा 3 मरीज, थरियांव 4 मरीज , रहीमपुर 4 मरीज, सखियाव 5 मरीज, घुरीबुजुर्ग 4 मरीज, खैदीपुर 4 मरीज, टीकर 3 मरीज सहित 85 महिलाओं का नसबंदी किया गया।
जनरल सर्जन डा.सुनील कुमार चौरसिया ने बताया कि सभी कुशल स्वास्थ्य टीम के साथ महिलाओं में सीता देवी, सुनीता देवी, शारदा देवी मालती, सुभद्रा,ममता,संगीता,मनीषा,सुमन,माया,शीलू देवी,श्यामा देवी, रीता,उमा,विमल देवी,उषा देवी, आरती देवी,लालसा देवी, लल्ली देवी,उर्मिला,पूनम,अर्चना, लक्ष्मी,प्रियांशी,रजनी माधुरी सहित 85 महिलाओं का नसबंदी किया गया। हसवा सीएचसी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपम सिंह ने बताया कि डा. सुनील कुमार चौरसिया अपने टीम के साथ नसबंदी शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सौ महिलाओं को जाच की गई है।मौके पर 85 महिलाओं का नसबंदी किया गया। गांव की आशाओं के 20 एंबुलेंस वाहनों की व्यवस्था किया गया । सभी मरीजों के लिए दवा कीट दिया गया। महिलाओं को सरकार द्वारा रूपये 2 हजार धनराशि मिलता है । और आशाओं को प्रेरित करने के लिए तीन सौ रूपये प्रतिकेस मिलता है ।इस मौके पर अनिल मौर्य, वीर बहादुर पटेल, कैलाशनाथ, हेमचंद्र चौधरी , देवनरायण, कमलेश, बैंजनाथ, अजय कुमार, बृजेश कुमार, शिवशंकर, संतोष कुमार,आदि लोग उपस्थिति रहे।
Post a Comment