लूट की ये वारदात देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं







लखनऊ विकास नगर

बाइक सवार लुटेरों से पर्स बचाने के लिए युवती का शरीर पहले हवा में उड़ा, फिर काफी दूर तक सड़क पर घिसटता चला गया..जान की खातिर आखिर युवती ने पर्स छोड़ दिया..उसे बुरी तरह से चोटें आई है। ये वीडियो लखनऊ के विकासनगर इलाके का है, युवती का नाम है रीना चौहान और उसके पिता ओम प्रकाश सिंह पुलिस इंस्पेक्टर हैं, जो बलरामपुर जिले में तैनात हैं। रीना शुक्रवार सुबह बेटी को लेने स्कूल जा रहीं थीं तभी पीछे से आए बाइक सवार लुटेरों ने उनके पर्स पर झपट्टा मार दिया। घटना के 4 दिन बाद भी लुटेरों का पता न लगा पाने, *कार्य में लापरवाही बरतने पर एसओ विकासनगर विपिन सिंह व सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज अक्षय कुमार को निलंबित कर दिया गया है।* एसीपी गाजीपुर विक्रम सिंह के अनुसार बाइक सवार लुटेरों की तलाश में पुलिस की 4 टीमें लगाई गई हैं।


मिडिया रिपोर्ट


ए के सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post