हाईवे पार कर रही महिलाएं बोलेरो की टक्कर में आई, एक की मौत दूसरी गंभीर रूप से घायल

बोलेरो में फंसकर महिला 20 मीटर घसीटती गई


फतेहपुर : जिले में बृहस्पतिवार की दोपहर में शीतला माता के मंदिर से अपने-अपने घर महिलाएँ जा रही थी।और  नेशनल हाईवे पैदल पार कर रही थी। तभी अचानक तेज रफ्तार बुल्लोरो गाड़ी के चालक ने दोनों महिलाओं जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे गंभीर रूप से दोनों महिलाएँ सड़क पर गिर कर तड़प रहीं थी। और दूसरी महिला बोलेरो में फंसकर लगभग 20 मीटर तक घसीटती हुई चली गई। जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने  दूसरी घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वही दूसरी महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बुल्लोरो गाड़ी की पड़ताल चल रही है।

थरियांव थाना क्षेत्र के आशिकपुर औरेईया गांव निवासी राजेंद्र तिवारी की पत्नी प्रभादेवी अपने पुत्र अंकित तिवारी व पड़ोसी महिला सुषमा देवी के साथ दर्शन करने के लिए शीतला माता मंदिर गई हुई थी। और दर्शन करने के बाद दांतों की दावा करने के लिए उसरैना गई हुई थी। और दांतों की दवा करवाकर घर वापस जा रही थी। जैसे ही थाना क्षेत्र के दनियालपुर मोड़ के पास पहुंचीं। तो हाईवे पार करने के लिए बाइक से उतरकर पैदल जा रही थी। तभी तेज रफ्तार बुल्लोरो आ गई और दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला प्रभादेवी बुल्लोरो गाड़ी में फंसकर लगभग 20 मीटर तक घसीटती चली गई। और दूसरी महिला सुषमा देवी बुल्लोरो की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई। बुल्लोरो चालक मौके पर से गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।घटना स्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई । वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वही दूसरी महिला प्रभादेवी की बुल्लोरो गाड़ी में फंसकर घसीटने से मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही बेटा अमन उर्फ गुड्डू तिवारी, अंकित तिवारी बेटी रूबी वह बिट्टी हाल बेहाल रहा। थारियाव थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दूसरी महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बोलेरो की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post