प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।


विभिन्न वाहन बीमा कंपनियों के विधि सलाहकार के रूप में कार्य करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता कामता प्रसाद निगम को सर्वाधिक मामलों में सुलह समझौता करवाने हेतु माननीय न्यायालय के मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह - प्रथम (एच. जे. एस.) द्वारा एक बार फिर सम्मानित किया गया। श्री सिंह द्वारा उन्हें लोक अदालत 14 दिसंबर 2024 में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो इसके पूर्व भी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसंबर 2021 को तत्कालीन पीठासीन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा व 09 दिसंबर 2023 को तत्कालीन पीठासीन अधिकारी महेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा कामता प्रसाद निगम को सम्मानित किया जा चुका है। समस्त वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कामता प्रसाद निगम को उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post