बच्चे दो या तीनसबसे ज्‍यादा आबादी वाले देश में प्रजनन दर में गिरावट से क्‍या होगा




क्‍या जापान और साउथ कोरिया हो जाएंगे गायब?
ब्यूरो रिपोर्ट ---ए के सिंह 

                        भारत में घटती प्रजनन दर ने सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाए हैं, शहरीकरण परिवार नियोजन और आर्थिक दबाव के कारण टीएफआर रिप्लेसमेंट रेट 2.1% से नीचे पहुंच गया, इससे बुजुर्ग आबादी बढ़ेगी श्रमिकों की कमी होगी और जनसांख्यिकीय लाभांश का लाभ खत्म होगा, हालांकि यह संसाधनों के प्रबंधन और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे सकता है, जापान और दक्षिण कोरिया की स्थितियों से भारत को सतर्क रहने की जरूरत है।





Post a Comment

Previous Post Next Post