भू माफियाओ के हौसले बुलंद




 नहीं रहा कानून का कोई खौफ  गरीब असहाय लोगो की जमीनो मे जबरन कब्ज़ा करके कर रहे प्लाटिंग माननीय न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाये रखने का हुआ था आदेश कानून को ठेंगा दिखाते हुए खुले आम कर रहे प्लाटिंग भू माफियाओ के आगे पुलिस हुयी बोनी 

हथगांव /फतेहपुर  बाबा के बुलडोज़र की रफ़्तार अभी क्या धीमी हुयी भू माफिया अपनी मनमानी करते नज़र आने लगे इनकी पकड़ के आगे पुलिस भी बोनी साबित होते नज़र आती हैँ पुरे जनपद मे भू माफियाओ का मकड जाल फैला हुया हैँ. पुलिस की साथ गाठ करके नामुमकिन को मुमकिन मे बदल देते हैँ अदालत के आदेश निर्देश इनकी जेब मे रखे होते हैँ.मामला पुलिस की सॉठ गाँठ के आधार पर पीड़ित पक्ष पीर मोहम्मद पुत्र मेडीलाल उर्फ अहमद हुसैन निवासी हथगाम परगना हथगाम, थाना हथगाम तहसील खागा,जिला फतेहपुर द्वारा अपकनी गाoसं01577 /02190 स्थित मौजा लखमीपुर, थाना हथगाम के बावत विपक्षी आरिफ पूत्र सरफराज, शकील पुत्र अनीस, मो० कासिम पुत्र शाकिर, आशीष पुत्र पुरुषोत्तम व महेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र सिंह द्वारा अवैध तरीके से पीड़ित की जमीन मे प्लाटिंग करके विक्रय व निर्माण कराया जा रहा हैँ , जिसमें पीड़ित पीर मोहम्मद द्वारा माननीय सिविल जज (जू०डि० ) खागा की न्यायालय में वाद सं-110 सन् 2024  किया गया था जिसमें उक्त विपक्षीगणों को मौके पर यथास्थिति बनाये रखने हेतु आदेशित किया गया था परन्तु विपक्षी आरिफ आदि द्वारा पुलिस की मिली भगत से स्टे आदेश के बावजूद भी मौके पर निर्माण करा रहे हैं। पुलिस में शिकायत करने पर पुलिस पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के बजाय उलटा पीड़ित पक्ष पीर मोहम्मद को ही जेल भेजने की पुलिस धमकी दे रहीहै। पीड़ित न्याय पाने के लिए दर दर की खाक छान रहा आलाधिकारियों से न्याय की  गुहार लगा रहा है मगर भू माफियाओ के आगे क़ानून के रखवालो ने भी इस प्रकरण मे अपनी आँखो मे काली पट्टी बांध रखी,भय मुक्त उत्तर प्रदेश की एक यह भी तस्वीर सरकार के नुमाइंदो पर ढेरो स्वालिया निशान  लगाते नज़र आ राही हैँ

Post a Comment

Previous Post Next Post