फतेहपुर जीवन ज्योति अश्वकल्याण समिति के प्रयास से पशुपालन विभाग द्वारा अश्वपालकों को मिला लाभ
ब्रुक इंडिया द्वारा संचालित अश्व कल्याण कार्यक्रम फतेहपुर जिले के 13 ब्लॉक में संचालित है। जिसमें 66 गांव और 100 से अधिक भट्टो पर संस्था द्वारा अश्वकल्याण हेतु कार्य किया जाता है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत तेलियानी ब्लाक में जीवन ज्योति अश्वकल्याण समिति का गठन किया गया है और यह समिति सोसाइटी एक्ट में रजिस्टर्ड है। इस समिति के पदाधिकारी पिंकी देवी पुष्पा देवी और शालिनी देवी द्वारा समिति की गतिविधियों का संचालन किया जाता है। जिस क्रम में समिति और सीआरपी द्वारा अश्वपालकों का पशुपालन पालन विभाग में मुर्गी फार्म खोलने हेतु आवेदन कराया गया था ,जिसके तहत उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग से उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी (सदर ) डॉ महेंद्र जी द्वारा अश्वपालकों को अपनी आजीविका मैं सुधार करने के लिए मुर्गी पालन हेतु निशुल्क 50-50 मुर्गी के कुल 500 मुर्गी के चूज़े दिए गए हैं तथा उनको खिलाने हेतु दाना भी वितरित किया गया है। जिस पर सभी अश्वपालकों ने जीवन ज्योति अश्वकल्याण समिति ओर सीआरपी को धन्यवाद देते हुए कहा कि समिति में जुड़ने के कारण उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ओर सरकारी विभागों की विभिन योजनाओं की जानकारी हो रही है। कार्यक्रम के इस अवसर पर उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र जी , ब्रुक इंडिया से शिवम साहू, ऊषा अवस्थी और जीवन ज्योति अश्वकल्याण समिति से पिंकी देवी, पुष्पा देवी, रीता देवी, सीआरपी शिवकली, वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment