ASP के सामने हाथ जोड़ कर दंडवत हो गये विधायक जी



रिपोर्ट---- ऐ के सिंह 

ASP के सामने हाथ जोड़ कर दंडवत हो गये विधायक जी... हाथ जोड़ कर कहा ASP साहब गुंडों से आप मुझे मरवा दीजिए


मध्य प्रदेश के मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल एएसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हाे गए। हाथ जोड़कर कहने लगे कि एएसपी साहब, आप मुझे मरवा दीजिए। इसका वीडियो भी सामने आया है।


मामला बुधवार का है। विधायक अपने समर्थकों के साथ शाम करीब 4 बजे एएसपी से मिलने पहुंचे थे। वे बिना कुछ कहे एएसपी के केबिन में चले गए। इस दौरान केबिन में कुछ लोग भी मौजूद थे। विधायक को देखकर एएसपी भी खड़े हो गए। विधायक सीधे एएसपी के सामने हाथ जोड़कर दंडवत हो गए। इसके बाद वह चले गए। मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। इसे देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। वीडि
यो को किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post