तीन दिवशीय धाता जोन की क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता धाता इन्टर कालेज क्रीणा मैदान में सम्पन्न हुई एक दर्जन विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया इस मौके पर धाता इन्टर कालेज, मेमोरियल, ग्राम दर्शन इन्टर कालेज का दबदबा रहा ग्राम दर्शन इन्टर कालेज कल्यानपुर कचरौली की बालिका आराध्या देवी ने बालिका वर्ग में चैम्पियन रही जिसका उद्घाटन व संयोजक राम-लखन सिंह प्रधानाचार्य ने किया - धाता इन्टर कालेज मैदान में आयोजित प्रतियोगिता सब जूनियर बालक वर्ग में 90मीटर दौड़ में सलिन कुमार, सुभाष कुमार, अरुण सिंह, 100 मीटर दौड में अनुज कुमार,रीशू, शुशील , 200मीटर दौड में सुभाष, अमान्यू यादव, सुमित कुमार 400 मीटर दौड़ में रीशू , अनुज कुमार, हिमांशू गुप्ता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय बाजी मारी - जूनियर बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ दौड़ में आराध्या देवी, दीपिका, दीपमाला,200 मीटर दौड़ में सेजल देवी, लक्ष्मी देवी,सपना देवी 400मीटर दौड़ में आराध्या देवी, आरती, लक्ष्मी देवी 800 मीटर दौड़ में आराध्या देवी, कुसमा देवी,भाला फेंक में लक्ष्मी देवी,सोनी,व शालू डिस्कस थ्रो में रिया मिश्रा,शीलम, सपना देवी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय पर रहे जूनियर बालक वर्ग के 100मीटर मीटर दौड़ में बिवेक कुमार,मो० असरफ, शहंशाह,200 में अखिलेश, सचिन कुमार, अजीत कुमार,400 में अमित कुमार, सचिन कुमार,अभिशेष 1500 में राजनरायण, पंकज कुमार, सुखदेव भाला फेंक में संगम बाचपेई,सुभम,बिवेक कुमार, लम्बी कूद में मो०असरफ बृजेश कुमार,सुभम | हैमर थ्रो में अभय कुमार, कुलदीप कुमार,ओम प्रकाश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। - बालिका वर्ग सीनियर के 100 मीटर दौड़ में रिया मिश्रा, शिवानी देवी, खुसबू 400 में रिशू देवी,नन्दनी,माया देवी,800मे खुशबू देवी, नंदनी देवी,माया देवी,1500 में खुशबू देवी,माया देवी, तपस्या देवी 5000 मीटर दौड़ में नन्दनी देवी, खुशबू देवी, तपस्या देवी लम्बी कूद में रिशू देवी, अर्चना देवी,माया देवी भाला फेंक में माया देवी, संध्या देवी, अर्चना देवी ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में अमित कुमार, रामचंद्र,बिकाश मिश्रा,200 ,400 में अखिलेश, सचिन , अजीत कुमार 800 में श्रषिकेश, सुनील कुमार, अखिलेश 1500 में सुनील कुमार, श्रषिकेश,दीपू कुमार,5000 में सुशील कुमार,दीपू कुमार, आशीष लम्बी कूद में अमित कुमार, सुदेश, सचिन कुमार,गोला फेंक में कमल सिंह,अभय, ओमप्रकाश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया - ग्राम दर्शन इन्टर कालेज कल्यानपुर कचरौली की जूनियर बालिका वर्ग की आराध्या देवी ने चैम्पियन की बाजी मारी इसे क्षेत्र के धाता इन्टर कालेज, रामरूप सिंह धनराज सिंह कालेज, सरस्वती इन्टर कालेज, अढौली व बेलाई इन्टर कालेज, बल्देव प्रसाद इन्टर कालेज,माधो राजा लिहयी स्कूल,गुरसण्डी ग्राम दर्शन इन्टर कॉलेज कल्यानपुर कचरौली आदि विध्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें धाता इन्टर कालेज, रामरूप सिंह धनराज सिंह, ग्राम दर्शन स्कूलों के बच्चों को अधिक स्थान प्राप्त हुआ प्रधानाचार्य राम-लखन सिंह संयोजक रहे इस मौके निर्णायक व सहयोग की भूमिका में सूर्य प्रकाश सिंह,तपन कुमार, के एम पाण्डेय, सतीश सिंह, लालचंद सेन, जयप्रकाश सिंह, राजेन्द्र,आदि रहे
धाता जोन की क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता धाता इन्टर कालेज क्रीणा मैदान में सम्पन्न हुई
byNbs samachar
0
Comments
Post a Comment