धाता – नगर पंचायत धाता के भैदपुर रोड नहर पर में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज 9 अक्टूवर को सुबह लगभग 11 बजे सीएमओ डाक्टर राजीव नयन गिरी ने आकर दांत की मशीन का उद्धघाटन किया लगातार कई महीनो से मांग के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दांत की मशीन लगी और शुरू हो गई डेन्टल की पोस्टिंग तो बहुत पहले हो चुकी थी लेकिन मशीन न होने के कारण अभी तक सेवाएं शुरू नही हो सकी थी सीएमओ ने पूरा हास्पिटल घूम कर साफ सफाई, लेबर रूम, लैब, दवा का स्टाक, चेक किया सब कुछ सही मिला चिकित्सा प्रभारी व डाक्टरों के कमरे चेक किए की वो लोग हास्पिटल में रहते है की नही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सब कुछ सही पाकर खुश हुए और अच्छे से काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जब सीएमओ डाक्टर राजीव नयन गिरी से बात की गई तो बताए की यहां जो वार्ड ब्वाय, स्वीपर की समस्या है मेरा पूरा प्रयास है की नवम्बर अन्त तक यह समस्या साल्ब हो जायेगी और मैं पूरा प्रयास करूंगा की एक्स रे भी बहुत जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लग जाए इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डाक्टर राजेन्द्र कुमार, डाक्टर लाल बहादुर पटेल, डाक्टर विनय कुमार सिंह, डेन्टल डाक्टर नंदनी, फार्मासिस्ट मनोज कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह एल टी, रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, एन एम संगीता, स्टाफ नर्स सरोज गौतम, स्टाफ नर्स प्रीति, अप्रोमेटिक्स प्रदीप कुमार व किसान यूनियन से अखिलेश सिंह, सत्यजीत सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, झल्लर सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा |
Post a Comment