ए के सिंह
लखनऊ यूपी
लखनऊ चिनहट थाना क्षेत्र के कठौता झील के पास दिनांक 15/11/2024 कों एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस शव की पहचान फरीद अहमद के रुप में हुई जिसकी सूचना उसके भाई मोईन अनवर ने पहचान किया था पुलिस सी सी टीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को किया गिरफ्तार कड़ी पूछताछ के दौरान बताया कि बड़ा बैग देखकर रोका और फिर मृतक फरीद अहमद कों दारु पिला कर उसका बैग छीन लिया जिसमें 125 रुपए थे गुस्से में आकर मारा-पीटा और वही छोड़कर चले आए थे पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार सूरज,और उद्देश्य कुमार है।
Post a Comment