20 घंटे रही विद्युत आपूर्ति बाधित दो उपकेंद्रों मे पसरा सन्नाटा


सोमवार की देर शाम करीब सात बजे किशनपुर विद्युत उपकेंद्र को आने वाली लाइन के दो पोल खागा के समीप टूट गए। उसी समय विद्युत कर्मचारियों ने टूटे हुए खम्भों को दुरुस्त करने में लग गए। देर रात कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। जिस वजह से रात में विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। सुबह कर्मचारियों ने फिर से काम शुरू किया इस दौरान विभागीय सुस्ती के चलते दो खम्भों की लाइन दुरुस्त करने में विभाग ने बीस घंटे लगा दिए। सुस्त काम की वजह से मंगलवार की देर शाम करीब तीन बजे के आसपास भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। वहीं पोल टूटने के वजह से किशनपुर व गढ़ा पावर हाउस के मड़ौली , पहाड़पुर, गुरुवल,  सेधरी, महावतपुर असहट, किशनपुर, सरौली, चंदापुर, इटोलीपुर, रामपुर समेत एक सैकड़ा से अधिक गांव अंधेरे में रहें। करीब बीस घंटे बिजली गुल रहने से लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी ठप रहे। 
 
मामले जेई ने बताया कि दो पोल के टूटने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हैं। कर्मचारियों द्वारा प्रयास जारी हैं जल्द ही आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post