क्राइम टीम व गोमतीनगर पुलिस टीम ने महिलाओं से बैग छीन कर भागने वाले 3 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार





    रिपोर्ट------ ऐ के सिंह              
क्राइम टीम व गोमतीनगर पुलिस टीम र  ने महिलाओं से बैग छीन कर भागने वाले 3 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार 
लखनऊ गोमतीनगर थाने में दिनांक 21/10/2024 कों श्री मती विनोद राव ने एक मुकदमा दर्ज कराया कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे उन लोगों ने जबरदस्ती मेरा हौड बैग छीन कर भाग गए दूसरी घटना 17/10/2024 एक मुकदमा आरती यादव ने दर्ज कराया कि एक मोटरसाइकिल पर 2लोगो ने मेरा बैंग छीनकर भाग गए उस बैग में 50 हजार रुपए तथा सोने के जेवरात भी थे इन घटनाओं को देखते तीन टीमें गठित किया गया पुलिस सी सी टी वी फुटेज के आधार पहचान हुई पुलिस के एक खास मुखबिर की सूचना पुलिस ने पर 3लोगो कों सहारा  ओवर ब्रिज के पास गिरफ्तार किया इनके नाम आकाश द्विवेदी, आयूष सिंह,आशू रंजन हैं 
अपराधी इतिहास आकाश द्विवेदी पर 5 मुकदमें पहले से विभिन्न थानों में दर्ज है, आयूष सिंह पर 3 मुकदमें लखनऊ के विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं,आशू रंजन पर 4मुकदमे पहले से दर्ज हैं ।

बाइट पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post