युवक ने जहरीला पदार्थ खाया

 बांदा। 

नरैनी कोतवाली क्षेत्र रिसौरा गांव निवासी 27 लवलेश पुत्र छेदीलाल ने गुरूवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालो को जानकारी हुई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

वायरल फीवर के बाद बढा डेगू तीन भर्ती 
बांदा। संवाददाता 
मौसमी परिवर्तन से बीमारिया बढती जा रही है। वायरल फीवर सर्दी जुकाम के बाद डेगू भी पीछे नही हट रहा है। डेगू से पीड़ित तीन लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
मौसम के करवट बदलने से सर्दी जुकाम बुखार,निमोनिया के मरीज बढने लगे है। बुखार से पीड़ित मरीजो संख्या लगातार बढ रही है। गुरूवार को जिला अस्पताल की पैथालॉजी में डेंगू के दस सैपल लिए गए। जिसमें तीन मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें शहर के मर्दन नाका मोहल्ला निवासी 6 वर्षीय काजल पुत्री मनोज, खाईपार मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय प्रदीप पुत्र राकिशोर, छोटी बाजार निवासी 23 वर्षीय नमन पुत्र अशोक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post