बच्चों के द्वारा निकाली गई जन जागरूक रैली





आज फतेहपुर में  इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जलसंरक्षण जागरूकता,नशामुक्ति व डेंगू बचाव अभियान गजराज सिंह इंटर कॉलेज सहिली में चलाया गया।जिसके अंतर्गत विद्यालय के बच्चों के साथ रैली सहिली गांव में निकाली गई।सभी बच्चे"पानी बचाओ जीवन बचाओ","जल है तो कल है"के नारे लगाते हुए चल रहे थे।डॉ अनुराग ने सभी व्यापारियों, दुकानदारों व गृहस्वामियों से निवेदन किया कि धूल से बचने के लिए पीने के पानी से सड़को को न सींचे क्योंकि पीने का पानी बहुमूल्य है,जानवरों को नहलाने में घण्टों सबमर्सिबल से पानी व्यर्थ न बहाये और 2040 तक समाप्त होने की कगार पर है।दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में अपने को जीरो डे घोषित किया है।वाटर बेल व आरओ से निकलने वाले वेस्टेड पानी को एकत्र कर बर्तन धुलने में उपयोग करने हेतु जागरूक किया।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया तथा तम्बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावो से अवगत कराया एवं सभी बच्चों,अध्यापकों को जल संरक्षण व नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई।मार्ग में दोनों तरफ दुकानदारों व ग्रामीणों को सुरेश श्रीवास्तव द्वारा जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया गया।जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने के लिए कहा।अंत मे सभी 963 बच्चों को डेंगू से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश श्रीवास्तव, अध्यापक अवधपति शुक्ला, शिवा सिंह,अभय सिंह,लक्ष्मण सिंह,दिव्या,साक्षी,रूपांशी,रचना उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post