तीन गांजा तस्करों को चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार

 बकेवर फतेहपुर

 मोके पर  दो किलो नाजायाज गांजा व एक अदद मो0सा0 बरामद ।



पुलिस अधीक्षक  धवल जायसवाल के निर्देशन में   आज देवमई पुलिस चौकी इंचार्ज शशिकांत सरोज एसपी  के आदेशों का बखूबी कर रहे पालन क्षेत्र में ना रहेंगे एक भी अपराधी छेड़ रखा है अपराधियों के खिलाफ अभियान वही आज चेकिंग के दौरान/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  आज रात्रि थाना बकेवर क्षेत्रांर्गत देवमई नहर के पास चेकिंग दौरान थाना बकेवर पुलिस  के द्वारा तीन अभियुक्तों 1. राघवेन्द्र दीक्षित पुत्र सुखधाम दीक्षित निवासी उमरगहना थाना मलवां जनपद फतेहपुर उम्र लगभग 32 वर्ष, 2. दुर्गेश सिंह पुत्र शिवबरन सिंह निवासी केशरीपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर उम्र लगभग 26 वर्ष तथा 3. आलोक उर्फ संजय पटेल पुत्र रामलखन निवासी पनई इनायतपुर थाना मलवां जनपद फतेहपुर उम्र लगभग 36 वर्ष को 02 किग्रा0 नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-148/24 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय फतेहपुर रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
1. राघवेन्द्र दीक्षित पुत्र सुखधाम दीक्षित नि० उमर गहना थाना मलवां जनपद फतेहपुर उम्र करीब 32 वर्ष ।
2. दुर्गेश सिंह पुत्र शिवबरन सिंह निवासी केशरीपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 26 वर्ष ।
3. आलोक उर्फ संजय पटेल पुत्र रामलखन निवासी पनई इनायतपुर थाना मलवां जनपद फतेहपुर उम्र करीब 36 वर्ष ।
आपरधिक इतिहास अभियुक्तगण
अभियुक्त राघवेन्द्र दीक्षित
1. मु0अ0सं0 0102/2012 धारा 498ए/323/504 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना मलवां जनपद फतेहपुर
2. मु0अ0सं0-0553/2022 धारा 279/337/338 भादवि थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर
3. मु0अ0स0-148/24 धारा 8/20 NDPS Act थाना बकेवर जनपद फतेहपुर ।

अभियुक्त दुर्गेश सिंह
1. मु0अ0स0-148/24 धारा 8/20 NDPS Act थाना बकेवर जनपद फतेहपुर ।
अभियुक्त आलोक उर्फ संजय पटेल
1. मु0अ0स0-148/24 धारा 8/20 NDPS Act थाना बकेवर जनपद फतेहपुर ।
2 किलोग्राम नाजायज गांजा
एक अदद मोटर साइकिल आपाचे न0-UP71AS7307 
बरामदगी करने वाली पुलिस उ0नि0  शशिकान्त सरोज चौकी प्रभारी देवमई थाना बकेवर जनपद फतेहपुर
हे0का0 कैलाशचन्द्र ,3. का0 शशिशेखर राय , 4. का0 शिवानन्द पाठक 
चेकिंग के दौरान मौके पर चौकी प्रभारी शशिकांत सरोज वह उनके हमराही मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post