हुसैनगंज।हाइवे में बने जानलेवा गड्ढा में हुए जलभराव से राहगीर परेशान हो रहें हैं।
प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के सरकार के फरमान के बाद भी करीब एक साल से हाइवे में बने जानलेवा गड्ढा की तरह जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही।
लखनऊ हाइवे के सातमील तिराहे पर रोड किनारे बना गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है।गड्ढे में गिरकर आये दिन राहगीर गिरकर घायल हो जाते हैं।सात मील निवासी डॉ चन्द्र शेखर चौहान ने बताया कि करीब दो साल से हाइवे किनारे जल निकास के लिए बना नाला पट चुका है जिसके कारण रोड के ऊपर पानी भरा रहता है।धीरे-धीरे वह बड़ा गड्ढा बना गया है।
ये रोड जनपद को प्रदेश की राजधानी से जोड़ता है।प्रदेश के मंत्री व तमाम अधिकारियों का इस रोड से आना जाना रहता है लेकिन किसी जिम्मेदार की नजर इस रोड के गड्ढे पर नहीं पड़ती।अब तक गड्ढों में गिरकर कई बाइक सवार घायल हो चुके।समय रहते इस समस्या पर ध्यान नही दिया गया तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नही किया जा सकता।
Post a Comment