आल इंडिया कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ इकाइ द्वारा रक्त दान एवंपुर्व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का जन्म दिवस मनाया गया




शहर अध्यक्ष कांग्रेस आजमगढ़ नज़्म शमीम के साथ

दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग

प्रकाशनार्थ 
आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 को आजमगढ़ कांग्रेस कार्यालय पर मोहम्मद नजम शमीम की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष आदरणीय हम सब की प्रेरणास्रोत सोनिया गांधी जी सांसद के 78 वे जन्मदिवस पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया तथा विचार गोष्ठी उपरांत रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया गया हम सब की प्रेरणा स्रोत और पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का भाव रखने वाली हमारी नेता आदरणीय सोनिया गांधी जी के जन्म दिवस पर रक्तदान से अच्छा कोई दूसरा उपहार हम कांग्रेस जन की ओर से नहीं हो सकता मोहम्मद नजम शमीम ने कहा आज देश में जिस तरह विषाक्त माहौल सरकार में वर्तमान भाजपा सरकार में बन गया है और दिन प्रतिदिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बढ़ाया जा रहा है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कौशल कुमार सिंह ने कहा की बटोगे तो कटोगे की सियासत करने वाली भाजपा इस देश के संविधान की मूल भावना का अनादर करती है यह लोग भारत के लोकतांत्रिक और सेकुलर चरित्र को खत्म करना चाहते हैं मगर हम कांग्रेस के लोग प्रतिबद्ध हैं उनके नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए हम राजनैतिक, सामाजिक, और संस्कृतिक हर तरीके की लड़ाई लड़ेंगे इस देश के मूल चरित्र को बचाए रखने के लिए ईश्वर ने सभी इंसानों को एक जैसा बनाया है उसने भेद नहीं किया सभी के शरीर में एक जैसा रक्त बहता है और यह लाल रक्त हमें जातियों और धर्मों में बांटने से रोकता है और एक रखता है रमेश राजभर ने कहा की हमारी नेता सोनिया गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर सभी जातियों और धर्मों के लोग एक जुट होकर रक्तदान किए हैं और इस नफ़रती भाजपा को बताएंगे कि हम उनके बाटने से नही बटेंगे हिन्दुस्तान एक था एक है और एक रहेगा रक्तदान करने वालों में से मुख्य रूप से श्री कौशल कुमार सिंह मुन्ना राय सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, श्री अजीत राय कार्यवाहक जिला महासचिव, श्री संदीप कपूर प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, हरिओम उपाध्याय जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस, शाहिद खान कार्यवाहक शहर उपाध्यक्ष, विपिन राय, आदि लोगों ने दिया!
कार्यक्रम में सर्वश्री मोहम्मद नजम शमीम, तेज बहादुर यादव, चंद्रपाल यादव, रमेश राजभर, मुन्नू यादव, बेलाल अहमद बेग, मनोज सिंह, मोहम्मद आमिर, मिर्जा बरकतुल्लाह बेग, गोविंद शर्मा, शीला भारती, प्रेमा चौहान, किरन कुमारी, प्रदीप यादव, मुन्नू मौर्य, हरिश्चंद्र शास्त्री, बालचंद राम, मुरारी राय कन्हैया कुमार राव, रामप्यारे यादव, शहजादे सिंह, अमर बहादुर यादव, ओमप्रकाश सरोज, सुरेंद्र सिंह शंभू शास्त्री, मंतराज यादव, शशिकांत पांडे, सूर्य प्रकाश यादव, कैप्टन अशोक वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे! 

 आजमगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट 
ए के सिंह 

            ,

Post a Comment

Previous Post Next Post