फतेहपुर, संवाददाता। लोक कल्याण एवं समाजसेवी उद्देश्यों को लेकर नव गठित महिमा ह्यूमन वेलफेयर एण्ड डेवलपमेंट ट्रस्ट ने पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत महिमा ह्यूमन वेलफेयर एण्ड डेवलपमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष जेम्स पॉल के दिशा निर्देशन में सेंट जॉन्स स्कूल में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में सेंट जॉन्स स्कूल परिसर एवं ईदगाह मैदान में पांच पांच पौधे लगाये। जबकि बकंधा ग्राम पंचायत में स्थित सार्वजनिक स्थल पर भारतीय पत्रकार जन समिति क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सहगल ने वृक्षारोपण किया।
इस दौरान महिमा ह्यूमन वेलफेयर एण्ड डेवलपमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष जेम्स पॉल ने कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है। यदि पर्यावरण की रक्षा नहीं की गई तो आने वाले समय में मौसम चक्र अव्यवस्थित हो जायेगा और इससे मानव समाज सहित सम्पूर्ण प्राणि जगत का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष लगा कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
इस मौके पर मोहम्मद रशीद, फ्रांसिस पॉल, वसीम शाह राजू, श्रवण कुमार तिवारी, अमित कुमार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment