ब्रुक इंडिया द्वारा संचालित अश्वकल्याण कार्यक्रम फतेहपुर के अंतर्गत विकासखंड एराया में समिति पदाधिकारी और सीआरपी का प्रशिक्षण किया गया । जिसमें परियोजना के अलग-अलग ब्लॉक से समिति के पदाधिकारी और सदस्य, सीआरपी आदि ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम की शुरुआत विकासखंड अधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा की गई जिन्होंने विकासखंड स्तर पर चलने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाएं जिसमें स्वच्छ भारत मिशन, आवास योजना, समूह केडर निर्माण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ब्लाक में कार्यरत जनहितअश्वकल्याण समिति द्वारा किए गए अश्वकल्याण कार्यों की सराहना की । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से उमेश गुप्ता उपस्थित रहे। जिन्होंने NRLM द्वारा चलने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं को विस्तृत पूर्वक समिति और सीआरपी को समझाया और समिति को मजबूत करने हेतु क्लस्टर स्तर और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करके अलग-अलग प्रोजेक्ट को काम करने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ADO एग्रीकल्चर देवेंद्र कुमार मिश्र उपस्थित रहे जिन्होंने कृषि विभाग और होर्टीकल्चर विभाग की योजनाएं जो समूह और समिति के लिए चलाई जा रही है उनकी विस्तृत जानकारी दी ।साथ ही बताया कि ग्रामीण स्तर पर विकासखंड से समूह के लिए बहुत सारी योजनाएं क्रियान्वयन हो रही है । जिसमे समिति और समूह लाभ ले सकते है।मेनेजर शिवम साहू ने ब्रुक इंडिया के उद्देश्यों , अश्वकल्याण संबंधी मुद्दों पर समझाया गया। इस कार्यक्रम में एफ ए बृजेश कुमार , इंटर्न समापरवीन तथा जनहित समिति , जीवनज्योति समिति , चेतक अश्वकल्याण समिति से पदाधिकारी और सीआरपी रामविशाल, हीरालाल, बुद्दीलाल, माधुरी, कमलेश, छोटा सिंह आदि उपस्थित रहेl
ब्रुक इंडिया फतेहपुर द्वारा ब्लाक स्तर पर किया गया CRP और समिति पदाधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण
byNbs samachar
0
Comments
Post a Comment